Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत एनएच 49 पर अनियंत्रित कार ने दूसरी लेन में खड़े ट्रक में ठोक दिया. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार चालक बाल-बाल बचा गया. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से कोलकाता की ओर कीया कार (JH05DF1942) जा रही थी. जगन्नाथपुर चौक के समीप फ्लाईओवर के ऊपर सड़क पर उभरे गड्ढे में कार का पहिया घुसने से अनियंत्रित हो गई और दूसरे रोड पर विपरीत दिशा में खड़े ट्रक में ठोक दिया. इससे कार के परखच्चे उड़ गये.
इसे भी पढ़ें : इरफान मियां आपके घर पर चलेगा बुलडोजरः भानू
हालांकि कार चालक रतन कुमार (46) बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार चालक को बाहर निकाला तथा चिकित्सा हेतु बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चालक को प्राथमिक इलाज के पश्चात छुट्टी दे दी गई. वहीं विगत 18 अक्टूबर को इसी गड्ढे में कार का पहिया गिरने से ठीक इसी तरह की दुर्घटना में पिता, बेटी तथा एक-तीन साल का बच्चा घायल हो गये थे. फ्लाईओवर के ऊपर बने गढ्ढे पर बार-बार दुर्घटना घटित होने पर स्थानीय लोगों ने एन ए एच आई की कार्य शैली से नाराज है. वहीं लोगों का कहना है एनएएचआई टोल टैक्स के नाम पर लाखों की वसूली करती है लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं करती है. इसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है.
Leave a Reply