Search

बहरागोड़ा : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कई पंचायत में निकली अमृत कलश यात्रा

Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बरसोल मंडल द्वारा गुरुवार को अमृत कलश यात्रा निकली गई. इसमें गोपालपुर, खेडुआ, ब्राह्मणकुंडी, छोटापारूलिया, कुमारडूबी, सांड्रा, खंडामौदा, भूतिया,मानुषमुड़िया, पाथरा आदि गांवों का भ्रमण कर कलश में मिट्टी इकट्ठा की गई. इस मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा. गांव में अमृत कलश पहुंचने पर महिलाओं ने शंखध्वनी से कलश यात्रा का स्वागत किया . अमृत कलश में लोगों ने फूल, चंदन, चावल तथा तुलसी मंच के माटी देने की होड़ सी लगी हुई थी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hindi-day-celebrated-in-shane-international-school/">जमशेदपुर

: शेन इंटरनेशनल स्कूल में मना हिंदी दिवस

ये थे शामिल 

इस यात्रा में प्रमुख रूप से वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, कवि बट्टब्याल, आशीष महापात्र, महामंत्री कमल कांत सिंह, मुखिया माधवी सिंह, सेवक बट्टब्याल, राखोहरी मुखी, मानिक दास, रूपेश सिंह, रामपद सीट, यादव पात्र, अर्णब भुई, राज महापात्र, रामपद सीट, असीम आइच, शत्रुघ्न धुली, सनत कुमार ओझा, नवनी प्रधान, राम नाथ सिंह, लक्षण घोष, सब्यसाची दास, आशीष मंडल, सुकांत बंद, रिंकू दास, राजेश बेरा, शिबू संतरा, राकेश बारीक, स्वपन बंद आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chandil-rani-sati-temple-two-day-bhadra-amavasya-festival-begins/">चाईबासा

: भाजपाइयों ने घर-घर जाकर मिट्टी व चावल का किया संग्रह
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp