Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चंद्रपुर चौक के पास चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के मुखिया दानगी सोरेन और बांकशोल के स्वास्थ्य सहिया पाणी हेम्बम दोनों अलग-अलग स्कूटी से बहरागोड़ा आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना में दोनों स्कूटी सवार महिलाएं गिरकर घायल हो गईं. चाकुलिया से एक कार में सवार होकर बहरागोड़ा आ रहे पार्थो महतो, दीपेश पोलाई एवं संजय दास ने स्थानीय लोगों की सहायता से अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया. इस दौरान स्वास्थ्य सहिया पानी हेंब्रम की छाती और कमर में चोट आई है जबकि मुखिया को हल्की चोट आई है.वहीं पानी हेंब्रम की इस सड़क हादसे में स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ें : आलमगीर आलम को तुरंत मंत्री पद से हटाएं और जांच तेज होः अरूण सिंह
जानकारी के मुताबिक सरडीहा पंचायत के मुखिया दानगी सोरेन ने बताई की दोनों अलग-अलग स्कूटी से बहरागोड़ा मुख्य बाजार आ रहे थे. जहां चंद्रपुर चौक के समीप एक तीव्र गति से चाकुलिया की ओर से आ रहे बड़े वाहन ने पीछे की तरफ से पानी हेंब्रम की स्कूटी में टक्कर मार दी जिसे उनके आगे चल रहे मुखिया की स्कूटी में उन्होंने टक्कर मार देने से दोनों महिला स्कूटी चालक दूर जाकर गिर पड़े और बाल बाल बच गए.
[wpse_comments_template]