Search

बहरागोड़ा: दारीशोल के पास अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त व्यक्ति को कुचला, दर्दनाक मौत

Ghatshila: बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे दारीशोल के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 पर बुधवार की शाम करीब 8:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त व्यक्ति को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और लाश को थाना लाया. गुरुवार की सुबह लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-heavy-rain-forecast-on-february-4-warning-of-crop-damage/">मौसम

: 4 फरवरी को भारी वर्षा का अनुमान, फसलों के नुकसान की चेतावनी
आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक मृतक व्यक्ति विक्षिप्त था. वह एनएच के किनारे स्थित दुकानों से मांग कर खाता था. बताया जाता है कि वह व्यक्ति एनएच को पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार के अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उक्त वाहन कोलकाता की ओर जा रहा था. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/corona-alert-corona-towards-the-end-in-jamshedpur-active-case-reached-745/">कोरोना

अलर्ट : जमशेदपुर में समाप्ति की ओर कोरोना, एक्टिव केस 745 पहुंचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp