Ghatshila : पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लबपुर में सोमवार को रसिकानंद महाप्रभु की मूर्ति के अनावरण समारोह में बहरागोड़ा प्रखंड के सैकड़ों भक्तों के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. उनके साथ श्री कृष्ण मंदिर के महंत महाराज केशवानंद देव गोस्वामी भी उपस्थित थे. रसिकानंद महाप्रभु का मूर्ति अनावरण कर हाथीबाड़ी चौक नाम रसिकानंद चौक रखा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-parsudih-area-too-treatment-was-done-with-oil-and-water-a-decade-and-a-half-ago-public-anger-was-raging-after-the-death-of-the-patient/">जमशेदपुर
: परसुडीह इलाके में भी डेढ़ दशक पहले तेल और पानी से कराया जाता था इलाज, रोगी की मौत के बाद भड़का था जनाक्रोश इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी से 108 महिलाओं ने कलश में जल लेकर कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा समारोह स्थल तक पहुंची और समाप्त हो गई. मौके पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि तरह के आयोजन हमें हमारी गौरवशाली संस्कृति से जोड़ते हैं. मौके पर यादव पात्र, निलीश दास, रबिन्द्र पात्र समेत कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : बंगाल के गोपीबल्लवपुर में रसिकानंद महाप्रभु की मूर्ति का अनावरण

Leave a Comment