Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के रंगकणी मंदिर से लेकर काली मंदिर तक जाने वाली सड़क जाड़े के मौसम में भी कीचड़ से भरी हुई है. इसके चलते इस रोड से आना-जाना करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली कचरे से भरी रहने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पती है और पानी सड़क पर ही जमा रहता है. इससे सड़क पूरे साल कीचड़ से भरी रहती हैं.और इन्ही कीचड़ के ऊपर से ही आमजन यातायात करने को मजबूर है. कभी-कभी तो रात के अंधेरे में साइकिल सवार कीचड़ में फिसल कर घायल हो जाते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर से आंखें बंद किए हुए हैं. इससे ग्रामीणों में उनके प्रति रोष व्याप्त है. यह भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/in-panki-a-dead-person-issued-a-cheque-and-rs-1-18-lakh-was-withdrawn-from-the-mid-day-meal/">पांकी
में मुर्दे ने काटा चेक, हो गयी मिड डे मिल की 1 लाख 18 हजार की निकासी [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : जाड़े में भी कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण

Leave a Comment