Search

बहरागोड़ा : स्वर्णरेखा नदी घाट से ग्रामीणों ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत के बाघरांचुड़ा गांव में शनिवार से शुरू बाबा तारकेश्वर शिव मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को 215 महिला और पुरुषों ने गुहियापाल स्थित स्वर्णरेखा नदी से कलश भर कर भव्य कलश यात्रा निकाली. केशरदा - महुली चौक होते हुए लगभग आठ किलोमीटर पैदल चलकर कलश यात्रा अनुष्ठान स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा में संकीर्तन मंडलियां भी शामिल थीं. पुजारी परशुराम पंडा,बबलु पंडा, सोम पाणिग्राही,बबलु उपाध्याय,सरोज पंडा आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sexual-abuse-in-birsanagar-for-a-month-on-the-pretext-of-marriage-fir-on-retraction/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में शादी का झांसा देकर एक माह तक किया यौन शोषण, मुकरने पर एफआइआर
उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कई मौजा के लोग शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देवी देवताओं का आवाहन,संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया. दोपहर को हजारों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. तीन दिवसीय महायज्ञनुष्ठान को लेकर गांव में उत्सव एवं भक्ति का माहौल है. उक्त नवनिर्मित मंदिर कई गांवों की आस्था का केंद्र है. कलश यात्रा में सम्पूर्ण मानवता संघ के सचिव डॉ संजय गिरी शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp