Baharagora : बहरागोड़ा में एनएच-18 के फोरलेन से जुड़ने वाली तमाम सड़कें बदहाल हैं. साथ ही फोरलेन पर जल का जमाव भी हो रहा है. ओम कृष्णा होटल के सामने एनएच पर जल का जमाव होने से छोटे वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इसके कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है. इसे भी पढ़े : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-villagers-are-facing-problems-due-to-lack-of-culvert-on-jian-nutandih-road/">गुड़ाबांदा
: जियान-नूतनडीह सड़क पर पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी जानकारी के मुताबिक फोरलेन के किनारे बना नाला जर्जर होकर जाम हो गया है. नाला जाम होने के कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही है और एनएच पर पानी जमा हो रहा है. फिलहाल बैराकुडा में बारिश हो रही है और एनएच पर जल का जमाव हो गया है. इससे छोटे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-now-this-will-be-the-time-of-arrival-and-departure-of-visakhapatnam-tata-express/">चाईबासा:
विशाखापट्टनम-टाटा एक्सप्रेस के आने और जाने का अब यह होगा समय [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : एनएच-18 पर जल जमाव, वाहन चालक परेशान

Leave a Comment