Search

बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया में आठ माह से बंद है जलापूर्ति

Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव में 1.50 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली जलापूर्ति योजना बीते आठ माह से बंद है. जल मीनार का मोटर पंप खराब होने से पेयजल आपूर्ति ठप है. इस जलमीनार से मानुषमुड़िया के लगभग 100 लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति होती है. मोटर पंप खराब होने से लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. पंप की मरम्मत की दिशा में विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. दुर्गा पूजा में जलापूर्ति हो पाएगी की नहीं इस पर भी सवाल खड़ा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-high-mast-light-is-being-installed-in-sadar-hospital-premises/">चाईबासा

: सदर अस्पताल परिसर में लगाया जा रहा है हाई मास्ट लाइट

जलापूर्ति योजना बंद होने से नहाने में हो रही है परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भी पेयजल समस्या से जूझना पड़ेगा. चापाकल से किसी तरह पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है. उक्त योजना से दिन में दो बार जलापूर्ति होती थी. जलापूर्ति योजना बंद होने के कारण गांव के लोगों को नहाने में भी कठिनाई हो रही है. साथ ही पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने कई बार खराब मोटर की मरम्मत करने की मांग विभाग से की परंतु कोई पहल नहीं हुई. जल सहिया उच्चश्री जाना उर्फ झुनू रानी जाना ने बताया कि आठ माह से मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो रही है. कई बार मिस्त्री द्वारा मोटर पंप को निकालने का प्रयास किया गया. इसे भी पढ़ें :पटमदा">https://lagatar.in/patmada-dc-did-not-reach-the-public-court-bodam-people-despair/">पटमदा

: बोड़ाम के जनता दरबार में नहीं पहुंची डीसी, लोग निराश

पंप बोर में गिर गया

मोटर पंप को निकालने के दौरान पंप बोर में गिर गया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को दी गई. परंतु अभी तक कोई पहल नहीं हुई. जल सहिया ने बताया कि टंकी भी जर्जर हो गई है. टंकी से पानी गिरता है. टंकी की मरम्मत की भी जरूरत है. पंचायत के मुखिया राम मुर्मू ने कहा कि इस संबंध में जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से बात हुई है. इस योजना के मरम्मत कार्य के लिए टेंडर भी निकल गया है. शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू होगा. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ajsu-partys-protest-against-poor-power-supply-on-30/">चांडिल

: लचर बिजली आपूर्ति के खिलाफ आजसू पार्टी का विरोध-प्रदर्शन 30 को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp