Search

बहरागोड़ा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में तीन काला कृषि कानून वापस लेने का स्वागत

Bahragora : बहरागोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बहरागोड़ा अंचल परिषद के सचिव मंडल की बैठक हुई. इसमें मोदी सरकार द्वारा तीन काला कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया गया. बैठक में कहा गया कि ऐसा होना किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है. तीन काला कृषि कानून के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे किसान आंदोलन को केंद्र सरकार ने माओवादी, खालिस्तानी, राष्ट्रद्रोही के नाम पर कुचलने का प्रयास किया, परंतु किसान आंदोलन और तेज होता गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
उसका परिणाम है कि मोदी सरकार को तीन काला कृषि कानून वापस लेना पड़ा. वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी का केंद्र सरकार कानूनी तौर पर गारंटी सुनिश्चित करे. बैठक में पूर्व विधायक देवीपद उपाध्याय, मिलन प्रकाशबाला, अंचल सचिव स्वपन महापात्रा, सह सचिव देबू दंडपाट, कार्यालय सचिव सत्यवान प्रधान आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp