Search

बहरागोड़ा: खुदपुतली में वज्रपात की चपेट में आकर महिला की मौत

Ghatshila: बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत के खुदपुतली गांव की 60 वर्षीय अविवाहित गंगामनी मुंडा नामक महिला की मौत शुक्रवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. घर के काम से वह जैसे ही बाहर निकली तभी वज्रपात की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल गंगामनी मुंडा को परिजनों ने इलाज के लिए बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रात से जारी बारिश सुबह तक जारी रही

घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला,  मुसाबनी, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा और चाकुलिया प्रखंड में 24 फरवरी की रात 9:00 बजे से ही हवा चलने लगी और आसमान में बिजली कड़कने लगी. गर्जन के साथ ही रिमझिम बारिश होती रही. रात भर और यहां तक की सुबह में भी स्थिति कमोबेश वैसी ही बनी हुई है. शुक्रवार को दिन के 10:00 बजे के बाद बीच में हल्की धूप भी निकल रही है. परंतु आसमान काले बादलों से ढका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp