Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद उम्मीदवारों को बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. इस प्रखंड में जिला परिषद अंश 25 ,26 और 27 है. अंश 25 में एक महिला और दो पुरुष उम्मीदवार है. एलिस मांडी को एयर कंडीशन, गुरुचरण मांडी को ऑटो रिक्शा और भूपति नायक को चूड़ियां प्रतीक के रूप आवंटित किया गया है. जिला परिषद अंश 26 पर चार महिला उम्मीदवार है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-three-panchayat-samiti-members-elected-unopposed-from-tonto-block/">चाईबासा
: टोंटो प्रखंड से तीन पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित फुलमनी मुर्मू को चूड़ियां प्रतीक चिन्ह दिया गया है
जननी हेंब्रम टुडू को एयर कंडीशन, पार्वती मुंडा को ऑटो रिक्शा, मिरू बास्के को बैटरी टॉर्च और फुलमनी मुर्मू को चूड़ियां प्रतीक चिन्ह दिया गया है. जिला परिषद अंश 27 पर तीन महिला उम्मीदवार है. पूजा सीट को एयर कंडीशन, शिखा सीट को ऑटो रिक्शा और सुप्रिया सीट को चूड़ियां चुनाव प्रतीक प्रदान किया गया है. बहरागोड़ा प्रखंड में तीनों जिला परिषद अंश पर रोमांचक मुकाबला होने के आसार है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-in-the-grip-of-unknown-vehicle-in-govindpur-serious/">जमशेदपुर:
गोविंदपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, गंभीर चाकुलिया 23 और 24 अंश
चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद अंश 23 पर 4 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इस अंश पर जानकी महतो को एयर कंडीशन, डालिया महतो को ऑटो रिक्शा, धरित्री महतो को चूड़ियां और राधा रानी महतो को बैटरी टॉर्च चुनाव प्रतीक दिया गया है. वहीं प्रखंड के जिला परिषद अंश 24 पर तीन महिला उम्मीदवार है. राईमुनि सोरेन को एयर कंडीशन, रायदे हांसदा को ऑटो रिक्शा और लक्ष्मी रानी मांडी को चूड़ी प्रतीक चिन्ह के रूप में दिया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment