Search

बहरागोड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष ने पानीपाड़ा गांव का किया दौरा, चित्रेश्वर मंदिर में की पूजा

Baharagora : जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सबसे पहले उन्होंने बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में स्थापित शहीदों और महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने बरागड़िया पंचायत के पानीपाड़ा गांव का दौरा कर ग्रामीणों के समस्याओं के बारे में जाना. इसके बाद वे चित्रेश्वर मंदिर पहुंचीं और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे प्रखंड कार्यालय पहुंची और जानकारी प्राप्त की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-meeting-organized-in-thasakpur-village-to-protest-against-illegal-occupation-and-felling-of-trees/">चक्रधरपुर

: अवैध कब्जा व वृक्षों की कटाई के विरोध में ठसकपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित

इस अवसर पर ये सभी हुए शामिल

इस दौरे में उनके साथ जिला परिषद सदस्य सुप्रिया सीट, जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, भाजपा नेता रंजीत वाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्पू साव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, कौशिक माइती, कुणाल सीट, निर्मल कुमार दुबे, कमल कांत साव, असीम कुंडू, श्रीकांत सीट, यादव पात्र, उत्पल पैरा, मिंटू नायक अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp