Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 26 के जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी मिरू बास्के ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मानुषमुड़िया पंचायत के सिजुआ गांव निवासी मिरू बास्के ने सोमवार को राजलाबांध पंचायत का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में पीला बैलेट पेपर पर क्रम संख्या 04 पर बैटरी टॉर्च चिन्ह पर मोहर लगाकर वोट देने की अपील की. वे डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं. इसे भी पढ़ें : श्रीलंका">https://lagatar.in/sri-lankas-pm-mahindra-rajapaksa-resigns-there-is-an-atmosphere-of-severe-economic-crisis-and-violence-in-the-country/">श्रीलंका
के पीएम महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, देश में घोर आर्थिक संकट और हिंसा का माहौल उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है. अगर वे जिला परिषद की सदस्य बनीं तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी. मौके पर जिला परिषद प्रत्याशी के साथ कमलकांत सिंह, कौशिक माइती, कुणाल सीट, हेमकांत भुइयां, दिवाकर शर्मा, जगदीश राय, प्रवीर कुमार भोल, अनिल बास्के आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : जिप प्रत्याशी मिरू बास्के ने चुनावी दौरा किया

Leave a Comment