Bahargora (Himangshu karan): खंडामौदा गांव स्थित बाबा भूतेश्वर शिव मंदिर प्रागंण में बुधवार की शाम को एक दिवसीय मकर मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय संकीर्तन मंडलीयों द्वारा कीर्तन किया गया. मेला कमिटी द्वारा सभी भक्तो कें बीच प्रसाद वितरण किया गया.
यह थे उपस्थित
वहीं बुधवार की सुबह गांव में पूजे गए टुसु माई की प्रतिमाओं को बच्चों ने तालाब तथा खाल नदी में जाकर विसर्जन किया. इस मौके पर तारकेश्वर बेरा, विनय बेरा, देवाशीष बेरा, प्रशांत बेरा, बापुन बेरा, सत्यब्रत बेरा, अमित पाइकिरा, गिरधारी बेरा, तपु बेरा, जयंत बेरा, दिलीप बेरा, कमलेश बेरा, सिध्वशेवर बेरा समेत कमिटी के कई सदस्य सदस्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]