Search

Bahargora: शिव मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय मकर  संक्रांति मेला आयोजित

Bahargora (Himangshu karan): खंडामौदा गांव स्थित बाबा भूतेश्‍वर शिव मंदिर प्रागंण में बुधवार की शाम को एक दिवसीय मकर मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय संकीर्तन मंडलीयों द्वारा कीर्तन किया गया. मेला कमिटी द्वारा सभी भक्तो कें बीच प्रसाद वितरण किया गया.

यह थे उपस्थित

वहीं बुधवार की सुबह गांव में पूजे गए टुसु माई की प्रतिमाओं को बच्चों ने तालाब तथा खाल नदी में जाकर विसर्जन किया. इस मौके पर तारकेश्वर बेरा, विनय बेरा, देवाशीष बेरा, प्रशांत बेरा, बापुन बेरा, सत्यब्रत बेरा, अमित पाइकिरा, गिरधारी बेरा, तपु बेरा, जयंत बेरा, दिलीप बेरा, कमलेश बेरा, सिध्वशेवर बेरा समेत कमिटी के कई सदस्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-15-jan/">शाम

की न्यूज डायरी।।15 JAN।।हिंदपीढ़ी की लापता दो बहनें कर्नाटक से बरामद, प्रेमी अरेस्ट।।बिजली वितरण निगम को 1663 करोड़ का राजस्व घाटा।।रामचंद्र चंद्रवंशी का चुनावी राजनीति से संन्यास।।गैंगस्टर अमन सिंह के हत्या आरोपी को बेल।।DSPMU :  TRL विभाग में क्लास रूम की कमी, छात्र गली व छत पर पढ़ने को मजबूर।।बिहार की झांकी का गणतंत्र दिवस परेड में होगा प्रदर्शन।।भारत को मिले नौसेना के तीन एडवांस्ड लड़ाकू जहाज।।चुनाव से पहले केजरीवाल-सिसोदिया को बड़ा झटका।।राहुल ने भागवत को देशद्रोह कहा।।BB 18 : फिनाले 19 को, शिल्पा होगी एविक्ट।।समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp