alt="" width="600" height="323" /> इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-zilla-parishad-member-meena-jonko-inspected-the-toilet-construction-work-in-sirkapi-village/">चक्रधरपुर
: जिला परिषद सदस्य मीना जोंको ने सिरकपी गांव में शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण उन्होंने कहा कि कन्यादान महादान है. सामूहिक विवाह अनुष्ठान में शामिल होकर मैं गौरवान्वित हूं. यह अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है. ऐसे अनुष्ठान में हमारा हमेशा सहयोग रहेगा. डॉ गोस्वामी द्वारा आयोजित होने वाला यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिकता की मिसाल है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से समाज का कोई भी गरीब व्यक्ति खुद को बेसहारा महसूस नहीं करेगा. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-the-sit-in-demonstration-of-temporary-workers-of-hcl-continues-for-the-third-day/">मुसाबनी
: एचसीएल के अस्थाई मजदूरों का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
सामाजिक आंदोलन बन गया है सामूहिक विवाह : डॉ गोस्वामी
alt="" width="600" height="285" /> समारोह में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक आंदोलन बन गया है. उन्होंने कहा कि विवाह करने वाले दूल्हों ने नशा नहीं करने, घरेलू हिंसा नहीं करने और जल तथा पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया है. रीति रिवाज से शादी हुई और बेटियों को उपहार और मिठाइयां देखकर विदाई दी गयी. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-cabinet-meeting-on-wednesday/">हेमंत
सोरेन कैबिनेट की बैठक बुधवार को
समारोह को इन्होंने किया संबोधित
alt="" width="600" height="313" /> समारोह को सुमन कल्याण मंडल, आस्तिक महतो, आदित्य प्रधान, मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुअर गागराई, भरत सिंह, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, बलरामपुर के विधायक विशेश्वर महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, पद्मश्री जमुना टुडू, अभय सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और इस कार्यक्रम की सराहना की. समारोह के बाद अतिथियों ने वर और बंधुओं को आशीर्वाद दिया. समारोह का संचालन मनोज गिरी ने किया. कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : सम्राट">https://lagatar.in/head-of-samrat-gang-acquitted-in-jaynath-sahu-murder-case/">सम्राट
गिरोह का सरगना जयनाथ साहू मर्डर केस में बरी
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मौके पर भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, रंजीत कुमार बाला, साधन मल्लिक, शंभूनाथ मल्लिक, मनोज सिंह, परमेश्वर रुंगटा, भरत रुंगटा, सुभाष लोधा, राजेश कुमार लोधा, संजय कुमार लोधा, बबलू प्रसाद, लखन मांडी, युगल किशोर कयाल, निर्मल दुबे,गोबिंद गोपाल जेना, रंजीत बाला, श्रीबत्स घोष, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, महादेव बैठा, भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा, उत्तम साव, देवाशीष दास, स्वरूप पाणिग्राही, महादेव बैठा, काजल महाकुड़, बीणा पात्र, मानिक राय, वकील घोष, दीपेन मान्ना , दीपंकर साव, कवीन्द्र नाथ कुन्डु, हेमकांत भुईंया, मनोज पाल, दिवाकर शर्मा, राधा गोविन्द भोक्ता, मुन्ना पाल, विपल्व शंकर दे, कौशिक माईती, विश्वजीत सीट, समीर सेनापति, मिन्टु नायक, अनल कामिला, मिहिर दलाई, अपूर्व दास, स्वरूप सीट, श्रीकान्त सीट, सोनू बेरा,राज महापात्र, आशीष महापात्र, राजकुमार कर, राजेश साव, देवनाथ साव, असीम कुंडू, कमलकांत सिंह उपस्थित थे. समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इसके बाद प्रीति भोज का कार्यक्रम हुआ. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-injured-lion-defeats-hostel-boys-to-win-volleyball-competition/">किरीबुरू: घायल शेर ने हॉस्टल ब्वॉयज को पराजित कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीता
Leave a Comment