Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के स्वर्णरेखा नदी तट पर मेरु घाटी में रविवार को सहायक पारा शिक्षकों का मिलन समारोह सह पिकनिक का आयोजन हुआ. इस समारोह में बहरागोड़ा और चाकुलिया के शिक्षक शामिल थे. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि जिला सचिव गोविन्द गोप थे. बहरागोडा प्रखंड से कल्याण घोष समेत अनेक पारा शिक्षक उपस्थित थे. सभी शिक्षकों ने पिकनिक का लुफ्त उठाया. पारा शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hulas-sansthas-remaining-memorial-ceremony-cum-poet-conference-organized/">जमशेदपुर
: ‘हुलास’ संस्था का शेष स्मृति सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन आयोजित [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सहायक पारा शिक्षकों का मिलन समारोह सह पिकनिक आयोजित

Leave a Comment