Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजूड़ी गांव में विगत दिनों ट्रांसफार्मर जल गई थी. ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों तथा ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने के बाद मनोज पाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को जानकारी दी. जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग से जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करावाया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग तथा डॉक्टर गोस्वामी के प्रति आभार जताया. इस मौके पर शिब नारायण बाड़ी, अजित दंडपात, मनोरंजन दंडपात, तांगेश्वर पात्र, कालीपद साव, प्रदीप पात्र, मानस ओझा, जहरलाल ओझा, चैतन्य पात्र, चंडी चरण दंडपात सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cisce-two-day-zonal-badminton-tournament-begins/">जमशेदपुर
: सीआइएससीई दो दिवसीय जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : डोमजू़ड़ी में बदला गया जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष

Leave a Comment