Search

Bahragoda:  खुदपुटली-मधुआबेड़ा सड़क की स्थिति दयनीय, आवागमन में भारी परेशानी

जर्जर स्थिति में मधुआबेड़ा सड़क.

Himangshu Karan

Bahragoda: बहरागोड़ा प्रखंड में स्थित खुदपुटली चौक से मधुआबेड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. इस सड़क की दयनीय स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे पैदल चलने वाले और वाहन चालकों दोनों के लिए खतरा बढ़ गया है. बरसात के मौसम में ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

कई बार शिकायत के बावजूद मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. यह सड़क मधुआबेड़ा और आसपास के कई गांवों को जोड़ती है, और यहां के किसान अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं.  सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें अपनी उपज ले जाने में बहुत परेशानी होती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp