Bahragora : बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटी सैरात भूमि पर कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं की दुकानें सज गई हैं. हाट में खरीदारी करने के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. रविवार की सुबह हाट में अपार भीड़ देखी गई. विदित हो कि दो साल बाद मकर संक्रांति के मद्देनजर हावड़ा हाट लगी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-the-husband-accused-of-killing-his-wife/">रांची
: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार सैरात भूमि की नीलामी निर्मल कुमार दुबे ने ली है. इस भूमि पर 400 से अधिक दुकानें लगी हैं. हाट में अपेक्षाकृत कम कीमत पर कपड़े समेत अन्य सामान मिलते हैं. इसलिए इस हाट में ना सिर्फ झारखंड बल्कि उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के काफी ग्राहक भी खरीदारी करने आते हैं. यह हाट 14 जनवरी तक लगेगी. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : हावड़ा हाट में खरीदारों की उमड़ने लगी भीड़

Leave a Comment