Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की भूतिया पंचायत अंतर्गत सातपाटी व लाऊडोंका गांव के किसानों को सिंचाई के लिए खेतों में लगे समरसेबल को चलाने के लिए बिजली के तार बांस के सहारे ले जाना पड़ रहा था. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. इसे भी पढ़ें : GST">https://lagatar.in/ed-will-crack-down-on-gst-evaders-action-will-be-taken-under-money-laundering/">GST
चोरी करने वालों पर शिकंजा कसेगी ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत होगी कार्रवाई किसानों ने सीमेंट का खंभा उपलब्ध कराने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो से गुहार लगाई थी. सांसद ने पहल करते हुए बिजली विभाग से सातपाटी व लाऊडोंका के किसानों के लिए सीमेंट का खंभा उपलब्ध कराया. बिजली खंभा उपलब्ध कराए जाने से किसानों ने सांसद और बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सांसद की पहल पर मिला बिजली का खंभा, किसानों में हर्ष

Leave a Comment