Baharagoda(Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश तथा हवा चलने के कारण खेतों में लगे धान के पौधे तथा सब्जी नुकसान होने की आशंका से किसान चिंतित है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना तेजी से बढ़ रहा है. तूफान का बहारी हिस्सा ओड़िशा के तट तक पहुंच चुका है.
बुधवार शाम से बहरागोड़ा में बारिश शुरू
इसकी वजह से बुधवार शाम से बहरागोड़ा में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा पर पड़ेगा. वहीं झारखंड के करीब आधे हिस्से में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. इसे लेकर बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. लेकिन सब्जी तथा धान की खेती करने वाले किसान काफी चिंतित है. क्योंकि तेज हवा चलने के कारण धान की फसल खेत में गिर जाएंगे तथा सब्जी खेत में ही नष्ट हो जाएंगे.
120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है हवा की रफ्तार
चक्रवाती तूफान दाना के 24 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी में गंभीर तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है. यह 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक कभी भी ओड़िशा के तट से टकरा सकता है. इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : “दाना” आज रात ओडिशा-प.बंगाल तट से टकरायेगा, एयरपोर्ट बंद, झारखंड में भी अलर्ट
Leave a Reply