Himangshu Karan
Bahragoda: बाजार स्थित श्मशान घाट परिसर में इस वर्ष भी मां तारा संघ की काली पूजा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है. वर्ष 1992 में शुरू हुई यह पूजा आज क्षेत्र की एक गौरवशाली परंपरा बन चुकी है, जिसे हर साल हजारों भक्तों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाता है.
भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समिति इस बार भी पूजा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरों से जुटी है. श्मशान घाट परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तेजी पर है. पंडाल की भव्यता के साथ-साथ पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जो भक्ति और कला का सुंदर मेल प्रस्तुत करेंगे.
प्रसाद वितरण की होगी व्यापक व्यवस्था
आस्था के इस महासंगम में आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यापक व्यवस्था की जा रही है. मां काली के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दराज से भक्तजन यहां पहुंचते हैं.
तैयारी में जुटी कमेटी
बहरागोड़ा श्मशान काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. उनके अथक प्रयास से यह ऐतिहासिक पूजा अपनी गरिमा को बनाए रखते हुए हर वर्ष भक्तों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बनती है. समिति के प्रमुख सदस्य संरक्षक राजकुमार कर,अध्यक्ष झारेश्वर दंडपाट, उपाध्यक्ष सोमनाथ हालदार एवं संदीप दुबे,सचिव गोकुल सीट ,सह सचिव अमित राउत एवं काली चरण सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रतिम दे तथा कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि मां तारा संघ द्वारा श्मशान भूमि पर आयोजित की जाने वाली यह काली पूजा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता को भी दर्शाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment