Himangshu Karan
Bahragoda: प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव निवासी रवि शंकर प्रधान का तीन साल का बच्चा जोजो मंगलवार को अपने मामा के घर पश्चिम बंगाल के तेतूलिया में तालाब में डूब गया. बच्चे को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में मातम पसर गया है. बताया गया कि जोजो के पिता रविशंकर की चार साल पहले शादी हुई थी. उनका यह पहला बच्चा था. रवि शंकर गांव में ही रहकर कपड़ा दुकान चलते हैं.
खेलते हुए अचानक तालाब में चला गया
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पश्चिम बंगाल के बलियाबढ़ा थाना क्षेत्र के तेतूलिया गांव में घर के पास खेल रहा था. तभी अचानक तालाब में चला गया. इसकी जानकारी तक किसी को नहीं चल पाई. काफी देर तक जब वह घर में दिखाई नहीं दिया तो परिवार के लोगों ने इधर-उधर तलाश की. इस दौरान जोजो का शरीर तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने तालाब से जोजो को बाहर निकालकर गोपीबल्लापुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना के बाद आस पड़ोस तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment