Bahragoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चिंगड़ा ईदगाह में सुबह 7:00 बजे, बहरागोड़ा ईदगाह में 8:00 तथा माटिहाना ईदगाह पर 7:00 बजे बकरीद की नमाज अदा की गई. नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी. बहरागोड़ा के ईदगाह में मौलाना रब्बानी के नेतृत्व में सभी मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी. इसे भी पढ़ें : Dumaria:">https://lagatar.in/dumaria-bakrid-prayers-offered-in-all-three-mosques-of-dumaria/">Dumaria:
डुमरिया के तीनों मस्जिदों में अदा की गई बकरीद की नमााज [wpse_comments_template]
Bahragoda : ईदगाह में नमाज अदा कर गले मिल दी बधाई

Leave a Comment