Himangshu Karan
Bahragoda: संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर रविवार की शाम बहरागोड़ा के काली संघ मैदान से भव्य पथ संचलन निकाला गया, जो पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए पुनः मैदान में आकर समाप्त हुआ. तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने विधिवत तरीके से संघ शताब्दी का पालन किया.
हमने स्वर्णिम काल भी देखा और घोर निराशा के क्षण भी देखें
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर विभाग प्रचारक सत्य प्रकाश ने कहा भारत एक अति प्राचीन राष्ट्र है जिस कारण से उसके इतिहास में अनेक उतार चढ़ाव आए. हमने स्वर्णिम काल भी देखा और घोर निराशा के क्षण भी देखें. अंग्रेजों के राज के घोर अपमान के समय में राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की. समाज के सभी प्रकार के भेदभाव को भुलाकर हम एक हिंदू समाज के रूप में संगठित होकर देश की सर्वांगीण उन्नति एवं विश्व कल्याण की दिशा में कार्य करने वाला भारत बनें ऐसा प्रयास 100 वर्षों से चल रहा है. आज पांच प्रण पर समाज जागरण का कार्य चल रहा है.
प्रकृति को सुरक्षित रखना है तभी मानव सुरक्षित रहेगा
उन्होंने कहा कि प्रकृति को सुरक्षित रखना है तभी मानव सुरक्षित रहेगा. संयुक्त परिवार में अच्छे नागरिक का निर्माण एवं सुव्यवस्थित समाज निर्माण होगा. समाज में छुआछूत भेदभाव हटाकर समर्थ समाज बनाना है. अधिकार के साथ-साथ हम नागरिक कर्तव्य बोध का भी निर्वहन करें. आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुआ है. राम मंदिर का निर्माण कर समाज एकजुट और स्वाभिमानी बना है. धारा 370 हटाकर देश ने एक देश श्रेष्ठ देश का परिचय दिया है. 100 वर्ष की इस संघ यात्रा से आगे समाज परिवर्तन का सुंदर वातावरण हमें दिखाई देगा ऐसी हमारी आशा है हम सभी राष्ट्र देव की आराधना में देश सर्वप्रथम ऐसी भावना लेकर आगे बढ़े. मौके पर विभाग कार्यवाह मनोज कुमार गिरी, घाटशिला जिला के सह संघ चालक आनंद अग्रवाल, बहरागोड़ा खंड कार्यवाह हरिहर माहिती, अर्धन्दू पहराज, गौरांग घोष,गौरव पुष्टि, ऋषि षाड़ंगी,बापत्तू साउ, मानिक मंडल, संजय पहराज एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment