Bahragora : बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटी सैरात भूमि पर शुक्रवार को हावड़ा हाट का उद्घाटन हुआ. इसके साथ ही हावड़ा हाट में कपड़ा समेत विभिन्न वस्तुओं की दुकानें सजने लगी हैं. कोलकाता समेत अन्य शहरों के दुकानदार अपनी वस्तुओं को लेकर पहुंच गए हैं. हावड़ा हाट में 400 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-students-did-an-educational-tour-of-swami-vivekananda-iti-college/">चाकुलिया
: विद्यार्थियों ने किया स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण विदित हो कि इस हावड़ा हाट में मकर पर्व के अवसर पर कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं की खरीदी के लिए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के ग्रामीण भी आते हैं. हाट में कम कीमत पर कपड़े समेत अन्य सामान मिलते हैं. 14 जनवरी तक हाट आयोजित होगी. सैरात भूमि की नीलामी लेने वाले निर्मल कुमार दुबे ने बताया कि हाट की तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : हावड़ा हाट में सजने लगी दुकानें

Leave a Comment