Search

बहरागोड़ा : बजरंगबली मंदिर परिसर में सोलर लाइट कई माह से खराब

Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकाटा पंचायत के पाथरी गांव में स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में लगी सोलर लाइट कई महीनों से खराब पड़ी है. इससे शाम के वक्त श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानियां उठानी पड़ती हैं. क्योंकि शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इस लाइट की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/20-kg-flour-price-rs-3100-this-is-pakistan-fight-for-subsidized-flour/">20

किलो आटा, कीमत 3100 रुपया, यह पाकिस्तान है, सब्सिडी वाले आटे के लिए मारामारी
ग्रामीणों को कहना है कि लाइट की मरम्मत के लिए कई बार अनुरोध किया गया. परंतु कोई पहल नहीं की गई. पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस लाइट की मरम्मत जरूरी है. क्योंकि शाम के वक्त भी काफी श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp