Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के बड़ाकुलिया गांव के चक्रधर जेना के भाई वंशीधर जेना का विगत दिनों निधन हो गया था. सूचना पाकर शुक्रवार को स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. विधायक ने श्राद्धकर्म करने के लिए मृतक के भाई की आर्थिक मदद की और हर सुख दुख में खड़े रहने का भरोसा दिया. मौके पर जितेंद्र ओझा, हिमांशु सोम, जूना सोम, अशोक सेन, लालमोहन मुर्मू, सौरभ घोष, पिंटू दत्त, सुब्रत घोष आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : पंचायत जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
[wpse_comments_template]