Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर बाला एंड सन्स के पास एक कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई. कार जमशेदपुर से कोलकाता जा रही थी. इसी क्रम में कार के आगे का टायर ब्लास्ट कर गया इससे चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया. दुर्घटना में कार पर सवार तीन व्यक्ति बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार कार सवार जमशेदपुर से अपने माता-पिता से भेंट करने परिवार संग कोलकाता जा रहे थे. कार पर सवार तीनों लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. तीनों बहरागोड़ा से कोलकाता के लिए रवाना हो गए. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-crpf-distributed-materials-among-the-villagers-in-jumbaiburu/">किरीबुरू
: जुम्बईबुरु में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्रियों का वितरण [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

Leave a Comment