Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर से घासपादा तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण इस सड़क पर मजबूरी चलते है. यह सड़क गामारिया, बड़ाकुलिया, छोटाकुलिया, पंडिततानी, नेत्रा तथा काशीडिंगा गांव को जोड़ती है. सड़क से विद्यालय के विद्यार्थियों को भी स्कूल जाने में परेशानी होती है. गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है. सड़क की जर्जरता से आम जनता परेशान है. हल्की बारिश में भी सड़क पर उभरे गड्ढे पानी से भर जाते हैं. फिर चलने के लिए सड़क ढूंढनी पड़ता है. इसलिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण सड़क की मरम्मत की मांग कई साल से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : पीएम मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई, दुर्घटना स्थल पर भी जायेंगे