Search

बहरागोड़ा : भुतिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण स्थल का ग्रामीणों ने किया विरोध

Baharagoda(Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की भुतिया पंचायत के गांव भुतिया में स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के स्थल का विरोध बुधवार को ग्रामीणों ने किया. शिलापट्ट स्थल पर इसका विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा, वह जमीन लगभग तीन पीढ़ी से उनकी दखल में है. इसलिए भवन का निर्माण दखल वाली जमीन से हटाकर अन्यत्र किया जाए. विरोध प्रदर्शन करने में ग्रामीण कुनाराम हांसदा, सरदार हांसदा ,विराम हांसदा ,मंगल हांसदा, रामचंद्र हांसदा, जगो हांसदा ,रेन्टा हांसदा चैतन हांसदा, टुसुमुनी हांसदा सुर्मीला हांसदा, मादो हांसदा, मायनो हांसदा, सिंगो हांसदा ,गांगो हांसदा, चुड़ामूनी हांसदा, मानो हांसदा ,माति हांसदा ,जोवा रानी हांसदा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-speeding-bike-uncontrolled-and-collided-with-a-tree-two-youths-were-seriously-injured/">साहिबगंज

: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp