Search

बहरागोड़ा : मालबांधी में 32 युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, विधायक ने स्वागत किया

Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत के मालबांधी चौक पर मालबांधी गांव के ग्रामीणों ने रविवार को मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. यहां आयोजित मिलन समारोह में अनुजित जेना के नेतृत्व में 32 युवा झामुमो में शामिल हुए. विधायक समीर महंती ने सभी का स्वागत माला पहनाकर किया. विधायक ने कहा कि पार्टी में सभी को उचित सम्मान मिलेगा. युवाओं के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dalsa-secretary-and-ladc-officials-met-the-undertrial-prisoners-of-mandal-jail/">चाईबासा

: मंडल कारा के विचाराधीन बंदियों से मिले डालसा सचिव व एलएडीसी के अधिकारी

ये लोग हुए झामुमो में शामिल

इस मिलन समारोह में अनुजित जेना, विजय पातर, रवि पातर, बासुदेव सिंह, सत्यवान नायक, सूर्यकांत नायक, हरी सिंह, नबो सिंह, काठिया खामराय, बीसो सिंह, सोना माईती, दत्त देहरी, झुना मानकी, किशुन मानकी, लाखय मानकी, मिथुन मुंडा, षाड़ंगी मुंडा, आशीष महापात्र, सुरेश मुंडा, बादल मुंडा, मेघनाथ सिंह, शेवन्द्र नाथ सिंह, अमित सिंह समेत अन्य झामुमो में शामिल हुए. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, खीतीश मुंडा, सौमित्र ओझा, बिशु ओझा, गौतम दास, माधव सिंह, राकेश मोहंती, सरोज जेना, राजीव गिरी, बुद्धदेव साव, राजीव लेंका, जादूपति राणा, संतुनु माईती, अमित कुईला, मनोज माईती और मालबांधी गांव के ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp