Search

बहरागोड़ा : मालबांधी गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 512 मरीजों की हुई जांच

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गांव में रविवार को भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 11 डाॅक्टरों की टीम ने 512 मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान की. मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों के नेत्र की जांच की गयी. मोतियाबिंद से ग्रस्त 47 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से इस शिविर का आयोजन किया गया था. इसे बभी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-tumor-removed-from-uterus-of-21-year-old-girl/">घाटशिला

: 21 वर्षीय युवती के बच्चेदानी से ऑपरेशन कर निकाला गया ट्यूमर

18 हजार से अधिक गरीब मरीजों का हुआ है इलाज

[caption id="attachment_686274" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/baharagora-health-camp-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शिविर में जांच कराने पहुंचे ग्रामीण[/caption] कार्यक्रम में डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की काफी कमी है. लोगों को इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. विगत डेढ़ वर्ष के दौरान 35 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. जिनमें 18 हजार से अधिक गरीब मरीजों का इलाज संभव हुआ है. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य सुप्रिया सीट, अर्धेन्दु प्रहराज, कल्याण श्यामल, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, श्रीवत्स घोष, आशीष महापात्र, बेहुला नायक, अशोक मंडल, रंजीत कारेक जन्मेंजय कारेक, संजीव रथ, दुर्गा गिरी, रखोहरी मुखी एवं कौशिक माइति ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया. इसे बभी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ol-chiki-hool-baisi-shibu-hemants-b-team-jharkhand-stop-showing-off-adivasi-sengel/">जमशेदपुर

: “ओल चिकी हूल बैसी” शिबू-हेमंत की बी टीम, झारखंड बंद दिखावा- आदिवासी सेंगेल

इन लोगों का रहा प्रमुख योगदान

शिविर में डाॅ टीके महंती, डाॅ चम्पाई सोरेन, डाॅ किरण सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा,डाॅ जय बालिया,डाॅ शिवम, डाॅ विदेश गांगुली, डाॅ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने अहम योगदान दिया. शिविर को सफल बनाने में उत्पल पैड़ा, हेमकान्त भुयां, मिथुन जाना, देवी प्रसाद दुबे, अमल बेरा, रमानस ओझा, सौरव पातर, मनास देहरी, मानिक दास, रूपेश सिंह, माधुरी श्यामल, सरस्वती राणा,सुष्मिता दास,चंदना सिंह, सुजीत मंडल, अजीत मंडल, बिरोजा लोहार,पूजा स्यामल, सुप्रिया रानी जाना,बिना जाना,श्रीतमा श्यामल, आशुतोष नायक, खुसी राउत आदि का प्रमुख योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp