Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत वार्नीपाल स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए गुरुवार की दोपहर बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीन से नदी तक जाने वाले कच्चे रास्ते को कई जगह ट्रेंच खोदकर अवरोध कर दिया. इससे कच्चे रास्ते से होकर बालू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को रोका जा सकेगा. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-letter-submitted-to-the-chief-minister-to-solve-the-problem/">Chandil
: समस्या का निदान के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र उधर प्रशासन के आने की भनक लगते ही बालू माफिया अपने-अपने वाहन लेकर उत्खनन स्थल से भाग गए. जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में माफिया ट्रैक्टर द्वारा बालू का उत्खनन कर ओडिशा के जामसोला में भंडारण करते हैं. फिर उसे बड़े-बड़े वाहनों में लादकर पश्चिम बंगाल तथा जमशेदपुर भेज देते हैं. इस अवैध कारोबार में झारखंड तथा ओडिशा क्षेत्र के कई लोग चार पहिया वाहन से बिना खौफ के प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर अपने सीमा क्षेत्र पार करने का कार्य करते हैं. वहीं इसके एवज में वाहन मालिकों से मोटी रकम वसूल करते हैं. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-ig-mahatha-took-stock-of-dial-112-in-seraikela/">Adityapur
: आईजी महथा ने सरायकेला में लिया डायल 112 का जायजा [wpse_comments_template]

Bahragora : प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
