Search

बहरागोड़ा : आजसू ने 25 को आयोजित प्रखंड कार्यालय घेराव किया स्थगित

Ghatshila : आजसू ने 25 फरवरी को प्रखंड कार्यालय घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी बुधवार को जगन्नाथपुर चौक स्थित आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारिक ने कहा कि 25 फरवरी को प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी जमशेदपुर में तीन दिनों की ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. इस वजह से उक्त कार्यक्रम की तिथि सात मार्च को विधानसभा घेराव होने के बाद घोषित की जाएगी. आजसू नेताओं ने कहा कि अगर प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी ही नहीं रहेंगे तो हम सैकड़ों लोगों के साथ किसके पास जाकर अपनी मांगों को रखेंगे. मौके पर भोला बारिक, बिसम्बर बारिक, बबलु दास, अनिल मुंडा, जया पाल, पंचू सोरेन, जयदेव सीट समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-orders-jharkhand-police-to-help-ats-jawan-suffering-from-cancer/">सीएम

ने कैंसर से पीड़ित एटीएस जवान की मदद के लिए झारखंड पुलिस को दिया आदेश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp