Search

बहरागोड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Baharagoda : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रही मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-280-mundas-will-be-appointed-in-the-district-date-of-gram-sabha-announced/">नोवामुंडी

: जिले में 280 मुंडाओं की होगी नियुक्ति, ग्रामसभा की तिथि घोषित

कभी भी दुर्घटना घट सकती है

[caption id="attachment_581310" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/gyapan-2-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> बहरागोड़ा कॉलेज.[/caption] क्योंकि यह विद्यालय एनएच 49 के किनारे अवस्थित है. वाहनों का परिचालन निरंतर होते रहता है. विद्यालय में जगह रहते हुए भी परीक्षार्थियों की जांच एनएच से सटे विद्यालय के मुख्य गेट के पास में की जाती है. इससे एनएच पर विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में पिकलु घोष, चंदन सीट, श्याम दे, गोलू सिंह, दिनेश कालिंदी समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-50-rupees-were-being-collected-in-the-name-of-bonafide-certificate-aidso-protested/">चांडिल

: बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम पर वसूले जा रहे थे 50 रुपए, एआईडीएसओ ने किया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp