कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करेगा : सुष्मिता देव
पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं
[caption id="attachment_704041" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मध्यान भोजन बनाने के पेयजल ले जाती सहायिका.[/caption] विडंबना है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का मध्यान भोजन बनाने के लिए तथा बच्चों के पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. दूर स्थित एक निजी घर से पानी ढोकर लाना पड़ता है. आंगनबाड़ी भवन से सटी खाली जमीन पर कचरे की ढेर लगी है. इससे बदबू फैल रही है. पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. छोटे-छोटे बच्चे बदबू से परेशान रहते हैं. आंगनबाड़ी की दुर्दशा के संबंध में कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. परंतु आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. [caption id="attachment_704048" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> केन्द्र के सामने फैला कचरा.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-workers-of-pm-awas-yojana-demanded-to-fulfill-the-order-of-departmental-minister/">चाईबासा
: पीएम आवास योजना के कर्मियों ने विभागीय मंत्री के आदेश को पूरा करने की मांग की [wpse_comments_template]
Leave a Comment