Bahragoda : तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा शिक्षितों का प्रखंड है बहरागोड़ा. यहां के निवासी सावधान! यहां की गलियों में चोर और उचक्के बेखौफ होकर घूम रहे हैं. बचके रहना रे बाबा बचके रहना रे. कब किसी के घर में दिनदहाड़े चोरी हो जाए, किसी महिला के गले से चेन की छिनतई हो जाए, कोई उचक्का किसी के हाथ से रुपए से भरा थैला छीन कर ले उड़े कहना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ पिछले चार महीनों से हो रहा है. चार माह में लगभग 15 घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में अब तक नाकाम रही है. यही कारण है कि यहां के लोग डरे-डरे से हैं. चोर और उचक्के हवा के झोंके की तरह आते हैं और घटना को अंजाम देकर गुम हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. दरअसल पुलिस जब तक डाल-डाल रहती है तब तक शातिर चोर और उचक्के पात-पात पर होते हैं. लिहाजा, यहां चोर और उच्चकों का आतंक कायम है. लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठता सा जा रहा है. दुर्गा पूजा करीब है. लिहाजा चोर और उचक्के दुर्गा पूजा के दौरान भी काफी सक्रिय रह सकते हैं.
दरअसल, तीन राज्यों की सीमा होने के कारण चोर उचक्कों को घटनाओं को अंजाम देने में सहूलियत हो रही है. जानकारों का मानना है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के चोर-उचक्के यहां ज्यादा सक्रिय हैं. बाइक पर सवार होकर आते हैं और घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते हैं. यहां की घटनाओं पर एक नजर डालें तो 9 अगस्त को बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में आधे घंटे के अंदर एक बाइक सवार बदमाश ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. 27 अगस्त को दिनदहाड़े रजलाबांध में सोना व्यवसायी संजय राणा के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी और जेवरात समेत पांच लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. ऐसी आपराधिक घटनाओं से बहरागोड़ा प्रखंड का बड़शोल थाना क्षेत्र भी अछूता नहीं है. विगत दिनों इस थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया में एक सोना दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के गहनों की चोरी कर ली थी. विगत 23 सितंबर को इसी थाना क्षेत्र के खंडामौदा में अज्ञात अपराधियों ने सखी मंडल की महिलाओं से एक लाख रुपए की छिनतई कर ली. और आज गुरुवार को बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र के उईनाला निवासी कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार मिश्रा के घर आकर दो बदमाशों ने उनकी पत्नी से गहना चमकाने के नाम पर तीन लाख मूल्य के जेवरातों की ठगी कर ली. ठगी का यह नायाब तरीका यहां चर्चा का विषय बन गया है. जेंटलमैन बन कर आए दोनों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भी पाई गई है. अब देखना यह है कि क्या पुलिस इन चोर उचक्कों की नाक में नकेल डाल पाती है अथवा नहीं. क्योंकि चोर और उचक्के पुलिस के लिए एक चुनौती बन गए हैं.
[wpse_comments_template]