Search

बहरागोड़ा : नेशनल हाईवे 18 पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त,दो जख्मी

Bahragoa (Himangshu karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे (एनएच) 18 पर फ्लाईओवर के निकट रविवार की रात बाइक असंतुलित होकर गाय से टकरा गई. इस कारण बाइक सवार पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी समीर दास (54 वर्ष) और दीप साधुखान (37 वर्ष) सड़क पर गिर गए. इससे दोनों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहरागोड़ा पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : सर्वाइकल">https://lagatar.in/cervical-cancer-free-vaccine-for-the-poor-extensive-awareness-campaign/">सर्वाइकल

कैंसर : गरीबों को लगे मुफ्त टीका, व्यापक जागरूकता अभियान चले
वहां दोनों इलाजरत हैं. जानकारी के मुताबिक रजरप्पा मंदिर से पूजा करा कर अपने दोस्त कोलकाता अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गाय आ गई. उसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. दोनों घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp