Bahragora : बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा के पास सोमवार की देर शाम राष्ट्रीय उच्च पद संख्या -49 पर डिवाइडर से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक सवार सांड्रा पंचायत के जगन्नाथपुर टोटासाई निवासी बिरसा मुंडा (38) बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-citys-six-year-old-shreeja-roy-won-gold-medal-in-taekwondo/">जमशेदपुर
: शहर की छह वर्षीय श्रीजा रॉय ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे ओडिशा के पंडित रघुनाथ मुर्मू अस्पताल बारीपदा रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बिरसा मुंडा धालभूमगढ़ की किसी मिल में काम करता है. काम कर वाह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : एनएच-49 पर बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Comment