Search

बहरागोड़ा: भाजपा की ओर से स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के लिए लगा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Bahragoda : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने गांव को कोरोना मुक्त करने में अहम् भूमिका निभाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी वैश्विक चुनौती है. इस महामारी से निजात दिलाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका दिया जा रहा है. दुनिया के अधिकांश देशों की जनसंख्या से अधिक लोगों का अबतक भारत में टीकाकरण हो चुका है. वे शुक्रवार को बहरागोड़ा मंडल भाजपा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की. शिविर को जिला महामंत्री बाप्टु साव, जिला उपाध्यक्ष हिमान्शु मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहाली तथा जिला मंत्री राजीव महापात्रा ने भी संबोधित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/goswami-ji-1-300x165.jpg"

alt="" width="300" height="165" />

भाजपा प्रत्येक बूथ के स्वयंसेवकों को कोरोना किट देगी

डॉ गोस्वामी ने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों से टीकाकरण में मदद् करने तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु सतर्क रहने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिकित्सीय सलाह दिलाने में भाजपा कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्येक बूथों के स्वयंसेवकों को कोरोना किट उपलब्ध करायेगी. जिसमें ऑक्सो मीटर, थर्मामीटर, मास्क, सेनिटाइजर तथा आवश्यक दवाईयां होंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले तथा दूसरे लहर के दौरान राज्य सरकार की भूमिका निराशाजनक रही. हेमंत सरकार ने अधिकांश कोरोना संक्रमितों को अपने भाग्य भरोसे छोड़ दिया. स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राज्य सरकार फिसड्डी साबित हुई है. शिविर में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, भाजपा मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा, किसान मोर्चा जिला मंत्री ब्रजेश मिश्रा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश साव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीणा पात्र समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp