बहरागोड़ा: मटिहाना के तालाब में मिला अधेड़ का शव, दो दिन से था गायब

Bahragoda : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना स्थित एक तालाब में शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश तैरती देखी गई. उसकी पहचान पास के गांव के कुअंरदा निवासी सदानंद बेरा (50) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह दो दिनों से गायब था. परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला था. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकलवा कर कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment