Bahragora (Himangshu karan): डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईटामुड़ा गांव में रामचंद्र पात्र के घर के बाहर बने तबेला में आग लगने से एक बछड़ा की मृत्यु हो गई तथा तीन गायें जलकर बुरी तरह से घायल हो गईं.
पशु चिकित्सक ने जली हुए गायों का उपचार किया
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते ठंड को देखते हुए रात्रि के समय तबेला को गर्म करने के लिए आतरा दिया गया था. जहां से देर रात तबेला में आग लग गई. जिससे तबेला में बंधे तीन गाय तथा एक बछड़ा उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर आग बुझाई गई. साथ ही पशु चिकित्सा एंबुलेंस को खबर दी गई. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने जली हुए गायों का उपचार किया. हालांकि उपचार के दौरान एक बछड़ा की मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में कार्य करने का सुनहरा अवसर