Search

बहरागोड़ा : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का किया पुतला दहन

Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा श्मशान चौक पर बुधवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा शासित मणिपुर में महिला पर अत्याचार तथा मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करके अपमानित करने की घटना का विरोध जताया. कांग्रेस ने कहा कि दोनों राज्य सरकार के कार्यकाल में हुई घटना अति निंदनीय है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-the-mla-held-a-meeting-with-the-villagers-became-aware-of-the-problems/">बहरागोड़ा

: विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक, समस्याओं से हुए अवगत
इन्हीं भ्रष्ट और अत्याचारी नीतियों के खिलाफ बहरागोड़ा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में ग्रामीण जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमित राय, प्रदेश प्रतिनिधि तापस महापत्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी इमरान आलम, फाल्गुनी घोष, जिला सचिव सुराही मांडी, देवदत्त घोष, दीपक दंडपात, निखिल करण, आनंद सेनापति, संतोष मॉल, पद्मोलचन राणा और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp