Baharagora : बहरागोड़ा में मंगलवार को सीपीआईएम पार्टी अंचल कमेटी कार्यालय में सीटू, एआइकेएस और एआइएडब्लूयू द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिवस मनाया गया. इसमें पांच अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित सदस्यों ने केंद्र तथा राज्य सरकारों की मजदूर एवं किसान विरोधी निति का विरोध किया. इस अवसर पर सीपीआई (एम) पार्टी के राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो, अंचल सचिव चित्तरंजन महतो, जिला समिति सदस्य अभिजीत जाना, पप्पू दास, सुकुमार राणा, तारकेश्वर घोष, तपन विशाल, तपन नायक, सुधीर पातर, शंकर साहु, झंटू मुंडा, रघुनाथ मुंडा, मलय महतो, रसिकानंदा मैती, कुंवर सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-after-the-death-of-a-10-year-old-girl-relatives-created-ruckus-accused-doctors-of-negligence/">आदित्यपुर
: 10 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सीपीआईएम ने पांच अप्रैल को दिल्ली में आयोजित रैली को सफल बनाने का लिया निर्णय

Leave a Comment