Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटी सैरात भूमि पर हावड़ा हाट में खरीदारी करने के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बुधवार की सुबह हाट में अपार भीड़ देखी गई. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी भी सतर्क हैं. विदित हो कि दो साल बाद मकर संक्रांति के मद्देनजर हावड़ा हाट लगी है. इस बार सैरात भूमि की नीलामी निर्मल कुमार दुबे ने ली है. इस भूमि पर 400 से अधिक दुकानें लगी हैं. हाट में अपेक्षाकृत कम कीमत पर कपड़े समेत अन्य सामान मिलते हैं. इसलिए इस हाट में ना सिर्फ झारखंड बल्कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के काफी ग्राहक खरीदारी करने आते हैं. यह हाट 14 जनवरी तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : रेलवे की जमीन पर बसा राजीव नगर जमींदोज, रेल प्रशासन ने की कार्रवाई