कंटालिया गांव से मेला देखकर लौट रहा था अपने घर
मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार देवदास पात्र कंटालिया गांव से मेला देखकर अपने घर लौट रहा था. तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिवार में दो बेटी तथा उसकी पत्नी है. झामुमो के वरिष्ठ नेता आदित्य प्रधान, पंचायत समिति सदस्य राहुल वाजपेई, वुधुराम मुंडा आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी हासिल की. इसे भी पढ़ें : JEE">https://lagatar.in/prohibitory-order-within-300-meter-radius-of-examination-centers-regarding-jee-main-exam/">JEEMain परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा [wpse_comments_template]
Leave a Comment