Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड के बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान नगण्य है. साफ सफाई की ओर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. सड़क के किनारे कचरा और गंदगी की अंबार लगा है. मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे लगने वाले सब्जी मार्केट के बगल में कूड़े की ढेर लगी हुई है. कचरे और गंदगी से फैल रही दुर्गंध से हर किसी को परेशानी हो रही है. इस सड़क से काफी लोग आवागमन करते हैं और सब्जी खरीदने के लिए मार्केट भी आते हैं. इसकी साफ-सफाई की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-water-problem-in-simbia-panchayat-11-chapakal-bad/">चाईबासा
: सिम्बिया पंचायत में पानी की समस्या, 11 चापाकल खराब [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सब्जी मार्केट में गंदगी व दुर्गंध से लोगों का हुआ जीना दूभर

Leave a Comment