Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटे सैराती जमीन पर कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों से व्यवसायियों ने आकर हावड़ा हाट लगाया. जिसका शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, बीडीओ केशव भारती तथा जिप सदस्य भूपति नायक ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया.
हावड़ा हाट में विभिन्न प्रकार के कपड़ों का बाजार
इस बार जिला परिषद कार्यालय से नीलामी में अपु राउत ने 72 लाख रुपये की बोली लगाकर हाट अपने नाम की है. हावड़ा हाट में विभिन्न प्रकार के कपड़ों का बाजार लगा है. उक्त हाट में लगभग आठ सौ स्टॉल लगे हैं. मकर संक्रांति के उपलक्ष में तीन राज्यों झारखंड, ओडीशा एवं पश्चिम बंगाल के लाखों लोग कपड़ा समेत अन्य सामग्री खरीदने आयेंगे. इस हाट में सस्ते दाम पर कपड़े उपलब्ध होते हैं. उक्त हाट में हर रोज लाखों रुपये का व्यवसाय होता है. यहां आम से लेकर खास लोग भी कपड़ों की खरीदारी करते हैं.
बाजार की सफलता के लिये यह हैं सक्रिय
इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में से पापु राउत, मुखिया डोमा नायक, असित मिश्रा, राहुल राउत, कौशिक माइती, बिसु ओझा, गौरी शंकर महतो, जदुपति राणा, चिन्मय नायक, रिंकू माइती, भक्त नारायण मंडल, हलधर सीट, बाबू माइती, सौमित्र ओझा, मनोज माइती, छटन राऊत समेत अनेक सदस्य हावड़ा हाट को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
[wpse_comments_template]